15 जनवरी तक चलेगा पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव
जयपुर । जोधपुर जिला प्रशासन जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं नोडल एजेंसी ‘मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन’ के संयुक्त तत्वावधान व रीको लि. नेशनल जूट बोर्ड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत संचार निगम लि. हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद् केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड जोधपुर नगर निगम जोधपुर विकास प्राधिकरण राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एजीएण्डपी प्रथम गैस नाबार्ड बैंक जोधपुर आर्टिजन्स वेलफेयर प्रोडयूसर कंपनी लि. एवं मीडियागढ की साझा मेजबानी में रावण का चबूतरा मैदान में चल रहा पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव अब परवान पर है। यह आगामी 15 जनवरी तक चलेगा। इसमें मुख्य अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधिपति गोपालकृष्ण व्यास ने कहा कि भगवान शब्द ही 5 तत्वों से मिलकर बना है। यह तत्व जल वायु अग्नि धरती और आकाश में विद्यमान है। उन्होंने इन 5 तत्वों के सृष्टि में व्यापकता के साथ प्रसार पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने एमआईए के पदाधिकारियों से जोधपुर के उद्योगों में पर्यावरणीय मानकों तथा आने वाली समस्याओं-समाधान पर पूरी जानकारी लिखित में राज्य मानवाधिकार आयोग को उपलब्ध करवाने का आग्रह किया और कहा कि एमआईए से प्राप्त सुझावों व समस्याओं पर विस्तार से मंथन एवं पर्यावरणीय मानकों की अनुपालना के साथ इसे राज्य सरकार को अनुशंसित किया जायेगा।