पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रहे भरतइंद्र सिंह चहल के घर बुधवार रात आईजी मुखविंदर सिंह छीना, एसपी (सिटी) समेत अन्य अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस टीमें पहुंचीं। हालांकि किसी अधिकारी ने भारी पुलिस तैनाती का असली कारण नहीं बताया, लेकिन विजिलेंस के छापे की चर्चा जोरों पर रही।

रात करीब आठ बजे से पुलिस की टीमें पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार भरतइंद्र सिंह चहल की तवक्कली मोड़ स्थित कोठी पर पहुंचने लगीं। इस दौरान कोठी के साथ लगते गली-मोहल्लों में भी पुलिस कर्मचारी की तैनाती देखी गई। हालांकि आईजी छीना कुछ समय ही मौके पर रहे, जबकि पुलिस की टीमें देर रात तक कोठी के अंदर व बाहर मौजूद रहीं।

यहां गौरतलब है कि विजिलेंस लगातार पंजाब में नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, भारत भूषण आशु और ब्रह्म मोहिंदरा के नाम शामिल हैं।