हर महिला की चाहत होती है, उसके बाल  लंबे और घने हों | चावल बालों के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं | इनसे बालों को पोषण मिलता है और बाल काफी मजबूत, शाइनी, घने और लंबे होते हैं | चावल के पानी को आप मुं​ह और बालों को धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | चावल आपके बालों की क्वालिटी को कुछ ही समय में बेहतर कर सकते हैं | यहां जानिए चावल को बालों पर इस्तेमाल करने का तरीका |

ऐसे करें इस्तेमाल

चावल को धोकर पानी में उबलने के लिए रखें | जब चावल में हल्का स्टार्च होने लगे तब चावल को छलनी से छान लें और इसके पानी को कहीं स्टोर कर लें | इन चावलों को ठंडा होने के बाद ग्राइंडर में डालकर पेस्ट तैयार करें | इस पेस्ट में स्टार्च वाला पानी भी जरूरत के अनुसार डाल सकते हैं | बचे हुए पानी को कहीं रख लें | पीसे चावल में दही और थोड़ा कैस्टर ऑयल मिलाएं | इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और बालों में लगाएं | करीब एक घंटे तक इसे लगा रहने दें | इसके बाद बालों को धो लें | बालों को धोते समय आप स्टार्च वाले पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं | हफ्ते में एक बार भी अगर आप इस पैक को लगाएंगी तो कुछ ही समय में आपको इसके परिणाम दिखने लगेंगे |