जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने जिले के अलवर ग्राम सोहनपुर में 551 लाख रूपयें की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय भवन का शिलान्यास विधि विधान से भूमि पूजन कर किया। उन्होंने नई पहल करते हुए महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं से शिलान्यास एवं शिलान्यास पट्टी का अनावरण कराया। मंत्री जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनायें व विकास के कार्यों में कमी नहींं रखी है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से क्षेत्र के बच्चों का समय और धन की बचत होगी एवं स्थानीय स्तर पर ही उच्च अध्धयन के अवसर मिलेंगे। इससे बेटियों की शिक्षा में बडा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार बड़ी संख्या में सरकारी कॉलेज बेटियों की कॉलेज, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, आठवीें से सीधे 12वीं में स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया। बेटियों की उच्च अध्ध्यन तक शिक्षा नि:शुल्क की गई है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती एवं पदोन्नती की गई है तथा हजारों शिक्षकों की भर्तियां प्रक्रियाधीन है।उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर कलसाड़ा-मोहब्बतपुर-बीजवाड़ व सोहनपुर से धोलापलास एवं महुआ से कलां के लिए सड़क बनवानें की घोषणा की साथ ही बताया कि नटनी का बांरा से बारां भडकोल तक मय ओवरब्रिज के सडक बनानें का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा कि मालाखेडा क्षेत्र में छोटे से लेकर बडा विकास कार्य कराया गया है। अब क्षेत्र वासियों को हर प्रकार की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी।