केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बुधवार को राजस्थान दौरे पर
राजस्थान में लंपी बीमारी गोवंश पर कहर बरपा रही हैं। इसको लेकर सियासत भी जमकर हो रही है। कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। गायों पर हो रही जमकर सियासत के बीच मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय मंत्री संजीव बालियान बुधवार को राजस्थान दौरे पर रहेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान 21 और 22 सितंबर को राजस्थान आएंगे। वे प्रदेश में लंपी बीमारी से बिगड़ रहे हालातों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वे केंद्रीय योजनाओं की धरातल पर स्थिति को परखेंगे। मंत्री संजीव बालियान लंपी रोग की स्थिति पर पशुपालकों से सीधा संवाद भी करेंगे। इसके अलावा वे लंपी रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों की रिपोर्ट भी लेंगे।
बता दें कि राजस्थान में लंपी के कारण 60 हजार से अधिक गोवंश दम तोड़ चुकी हैं। लाखों इस बीमारी से ग्रसित हैं।