होशियारपुर। नंगल डैम की सतलुज नदी में दो नौजवानों के डूबने की खबर सामने आ रही है। दोनों नौजवान झील में नहाने गए थे। दोनों की झील में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान हो चुकी है। एक नौजवान नंगल निक्कू गांव के सरपंच बबरीत राणा का बेटा हर्ष राणा और दूसरा नौजवान दीपक कुमार है।

बीबीएमबी के गोताखोरों ने चलाया तलाशी अभियान

हादसे के बाद बीबीएमबी के गोताखोरों ने तलाशी अभियान शुरू किया। दोनों की उम्र 15-15 साल की है। गोताखोर कमलप्रीत सैनी व बीबीएमबी के डायवर्स के प्रयासों से डूबने वाले दो किशोरों के शव बाहर निकाले गए।

दोनों के परिवार में दौड़ी शोक की लहर

हादसे की खबर सुनते ही नंगल निक्कू गांव व पुराना गुरुद्वारा में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार सामने आया है कि दोनों नौजवान 10वीं पास करने के बाद ग्‍यारहवीं कक्षा की शिक्षा हासिल कर रहे थे।