जयपुर । वाणिज्यिक कर विभाग में पुरानी बकाया मांग के निस्तारण के लिए जारी एमनेस्टी योजना-2022 का अंतिम चरण 31 अगस्त को पूर्ण हो रहा है। इसी क्रम में बकाया मांग निस्तारण के लिए तृतीय शिविर का आयोजन 26 अगस्त को सुबह 10 बजे से कर भवन सभागार में होगा।वाणिज्यिक कर विभाग के उपायुक्त (प्रशासन) अशोक कुमार ने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग में राज्य सरकार की अधिसूचना के क्रम में जीएसटी से पूर्व के बकाया मांगों के निस्तारण हेतु कर ब्याज एवं शास्ति में छूट दी गई है। योजना का द्वितीय चरण 31 जुलाई 2022 को समाप्त होने के उपरान्त भी काफी मांग राशि बकाया रही। इस संबंध में व्यवसायियों द्वारा अपेक्षित संख्या में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत नहीं करने व अपेक्षित कार्यवाही को त्वरित गति देने के उद्देश्य से उदयपुर संभाग कार्यालय विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि सभी बकायादारों से संबंधित मांग का निस्तारण शिविर के माध्यम से मौके पर कराये जाना विभाग द्वारा अपेक्षित है। योजना की समाप्ति के पश्चात् व्यवहारियों से बकाया मांग की वसूली कें संबंध में नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उपायुक्त ने विभिन्न ट्रेडर्स एसोसिएशन टैक्स बार व सीए एसोसिएशन के पदाधिकारियों से एवं संबंधित सदस्यगणों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त जारी एमनेस्टी योजना का लाभ प्राप्त कर पुरानी बकाया मांग का निस्तारण कराने का आह्वान किया है।