चंडीगढ़।  में कोरोना के नए मरीजों का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है। 29 दिसंबर को 33, 30 दिसंबर को 17 और 31 दिसंबर को 49 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में शहर में संक्रमण की दर दिल्ली से ज्यादा हो गई है। चंडीगढ़ में 2.16 फीसद संक्रमण दर पहुंच गई है। अब यह रिकॉर्ड शुक्रवार को टूट गया। 49 नए संक्रमित मामलों के साथ संक्रमण दर 3.98 फीसद दर्ज की गई। बीते छह महीने पहले शहर में इसके करीब संक्रमण दर दर्ज किया गया था। शहर एक साथ कोरोना के दो वैरिएंट के खतरे से जूझ रहा है। डेल्टा वैरिएंट का असर अभी खत्म भी नहीं हुआ, दूसरी तरफ ओमिक्रोन वैरिएंट दस्तक दे चुका है।

महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 49 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 23 पुरुष और 26 महिलाएं संक्रमित पाई गईं। 49 संक्रमित मामलों में से 70 फीसद लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है, जबकि 30 फीसद ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 20 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए। डेल्टा वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है, वहीं ओमिक्रोन के तीन मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह का कहना है कि लोगों को कोरोना के दोनों वैरिएंट से सर्तक रहने की जरूरत है। लोगों को कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना चाहिए। अगर यूं ही लापरवाही बढ़ती रही तो संक्रमित मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।

ओमिक्रोन के अब तक तीन मामले मिले

ओमिक्रोन वैरिएंट की चपेट में अब तक आए तीन में से दो लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 80 साल के एक बुजुर्ग का ओमिक्रोन वैरिएंट की चपेट में आने की वजह से इलाज जारी है।इन सबके अलावा संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, संक्रमण दर तीन फीसद के पार कर चुका है।

कोरोना एक्टिव केस 170 हुए

बीते तीन दिन में 100 मरीज मिलने के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। इस समय 170 कोरोना एक्टिव मरीज हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 1,232 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। 65,895 लोगों में अब तक कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 8,67,883 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। 8,00,562 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 1,426 लोगों के कोविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। आठ संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। 64,646 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 1,079 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।