दिल्ली के नबी करीम इलाके के आराम नगर स्थित महाकाली मंदिर के पुजारी को एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें एक फोन नंबर पर 50 हजार रुपए भेजने की कही। ऐसा नहीं करने पर मंदिर और पुजारी दोनों को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई। पुजारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।जानकारी के मुताबिक, पुजारी जितेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि 25 दिसंबर को रात करीब 9.15 बजे मंदिर के मुख्य द्वार पर उन्हें एक पत्र मिला। जिसे उन्होंने 26 दिसंबर को रात करीब 10 बजे खोलकर पढ़ा।

जिसमें एक फोन नंबर दिया गया था, उस नंबर पर 50 हजार रुपए भेजने की बात लिखी थी। आरोप है कि पैसे नहीं भेजने पर उसे और मंदिर को बम से उड़ाने की बात कही।वहीं, पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो नंबर नसीम आलम नाम के एक शख्स का पाया गया। उससे पूछताछ में सामने आया कि उसका ये नंबर अक्तूबर में चोरी हो गया था। जिसके बाद उसने दूसरा नंबर ले लिया। छानबीन में उसकी बात सही पाई गई। नसीम ने बताया कि वह पुजारी को नहीं जानता और उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उधर, पुलिस को आशंका है कि शायद किसी ने पुजारी के साथ शरारत की हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।