जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व मे सतर्कता शाखा की दो टीमों द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ 15 दिवसीय संयुक्त कार्यवाही के दौरान सांगानेर पुलिया से चौरडिया पेट्रोल पम्प, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर टूटी पुलिया तक एवं पूर्व में प्राप्त शिकायत पर बम्बाला पुलिया वार्ड नं. 99 से अवैध हटवाडा हटवाया एवं सतर्कता शाखा की दूसरी टीम द्वारा डब्ल्यू टीपी, पत्रिका गेट, जे.एल.एन मार्ग, वार्ड नं. 120 सीबीआई फाटक से गोनेर मोड पुलिया, अपैक्स सर्किल से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 52 हजार 500 रूपये का कैरिंग चार्ज कर 7 केन्टर सामान जब्त किया गया। उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ 15 दिवसीय संयुक्त कार्यवाही के दौरान सांगानेर पुलिया से चौरडिया पेट्रोल पम्प, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर टूटी पुलिया तक एवं पूर्व में प्राप्त शिकायत पर बम्बाला पुलिया वार्ड नं. 99 से अवैध हटवाडा हटवाया एवं सतर्कता शाखा की दूसरी टीम द्वारा डब्ल्यू टीपी, पत्रिका गेट, जे.एल.एन मार्ग, वार्ड नं. 120 सीबीआई फाटक से गोनेर मोड पुलिया, अपैक्स सर्किल से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया।