दिल्ली | फतेहपुरबेरी में 10वीं की छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर कैब चालक ने दुष्कर्म किया। छात्रा स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल प्रशासन ने परिजनों को खबर दी। इसके बाद परिवार कैब चालक के घर पहुंचा तो वारदात का पता चला।छात्रा ने परिजनों को सारी बात बताई। पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग कराने के बाद दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज का आरोपी कैब चालक रोहित (21) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसे कोर्ट में पेश किया, जहां से इसे जेल भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबिक, 15 वर्षीय पीड़िता छतरपुर स्थित नामी स्कूल में पढ़ती है।

परिवार ने स्कूल लाने ले जाने के लिए निजी कैब लगाई हुई है। गुरुवार सुबह पीड़िता स्कूल के लिए निकली। स्कूल के गेट पर पहुंचने पर तबीयत खराब हो गई।पीड़िता ने चालक रोहित से उसे घर ले जाने के लिए कहा, लेकिन आरोपी दवाई देने की बात कहकर पीड़िता को अपने घर ले आया। यहां उसने धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर वारदात को अंजाम दिया।बाद में किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता बुरी तरह डर गई। इधर छात्रा स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल प्रशासन ने उसके परिजनों को कॉल कर छात्रा के स्कूल न आने की खबर दी।परिजनों ने कैब चालक को कॉल की तो वह इधर-उधर की बात करने लगा। शक होने पर परिवार उसके घर पहुंच गया जहां किशोरी मिल गई। उसने सारी बात परिजनों को बताई। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।