आपसी समन्वय से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाये जा सकते है-पोसवाल
जयपुर । आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर में सफाई, यातायात सहित अन्य सभी सामान्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने को लेकर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने होटल संचालकों, व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इसमें सामान्य व्यवस्थाओं पर चर्चा के साथ ही प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर पोसवाल ने कहा कि शहर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में सिविल सोसायटीज की भूमिका महत्वपूर्ण है। आपसी समन्वय से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान सफाई एवं यातायात व्यवस्था को लेकर शहरवासियों और पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए विशेष मुहिम चलाकर पूरे शहर की साफ-सफाई की जाए। कहीं पर भी पुराना कचरा नहीं रहना चाहिए। आवश्यकतानुसार शहर में एकतरफा यातायात व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने अवगत कराया कि निगम की ओर से पर्यटक स्थलों पर रात्रिकालीन सफाई नियमित रूप से की जा रही है। दीपावली पर प्रतिवर्ष सभी वार्डों में रंगोली सजाई जाती है। इस बार भी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। यातायात पुलिस ने अवगत कराया कि दीपावली मेले के मद्देनजर नगर निगम टाउनहॉल के आसपास 10 पार्किंग पाईंट बनाए हैं। पर्यटकों स्थलों पर भी यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर जरूरी बंदोबस्त किए जा रहे हैं। बैठक में शामिल विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पर्यटक स्थलों पर डस्टबिन लगवाने, अश्विनी बाजार में पेड पार्किंग बनाने, अवैध ठैले वालों से निजात दिलाने, पर्यटकों को जांच के नाम पर अनावश्यक परेशानी नहीं उठानी पड़े इसके लिए आवश्यक कदम उठाने, स्मार्ट सिटी मोबाइल एप पर ट्रेफिक पाईंट की समुचित जानकारी उपलबध कराए जाने, कुम्हारों का भट्टा ओवरब्रिज पर डिवाइडर बनाने सहित अन्य सुझाव दिए। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।