नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले मुख्यमंत्री आवास गई थीं, जहां उनके साथ बदसलूकी की गई। हालांकि, AAP नेताओं ने स्वाति के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि स्वाति बीजेपी के इशारे पर AAP के खिलाफ काम कर रही हैं।

आइए जानते हैं कि स्वाति के पास कितनी संपत्ति है और उन्होंने किन-किन चीजों में निवेश कर रखा है।

स्वाति मालीवाल के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 20 लाख रुपये है। ठीक-ठीक कहें, तो 19,22,514 रुपये। इसमें जेवरात, नकदी और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के साथ उनका शेयर बाजार में निवेश भी शामिल है। हालांकि, स्वाति के पास कोई गाड़ी नहीं है और ना ही उन्होंने कोई लोन ले रखा है।


स्वाति मालीवाल ने इन शेयरों में किया है निवेश

शेयर  निवेश
एशियन पेंट्स 2,18,107 रुपये
RHI Magneseta  1,20,495 रुपये
टीसीएस  1,12,132 रुपये
टाइटन     1,55,822 रुपये
Alkyl Amines  66,093 रुपये
फाइन ऑर्गेनिक्स 58,380 रुपये
ग्राइंडवेल नॉर्टन  57,973 रुपये
पिडीलाइट      54,537 रुपये
GMM PF  47,272 रुपये

हलफनामे के अनुसार, स्वाति के पास कुल 9 कंपनियों के शेयर हैं और इनमें उन्होंने कुल 8,90,811 रुपये का निवेश कर रखा है। इनमें एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाइटन और पिडीलाइट (फेविकोल) शामिल हैं। स्वाति ने सबसे अधिक पैसे एशियन पेंट्स में लगा रखे हैं, 2 लाख रुपये से अधिक। वहीं, टीसीएस, टाइटन और RHI Magneseta में उन्होंने 1-1 लाख रुपये से अधिक का निवेश कर रखा है।

अगर NSC और PPF की बात करें, तो दोनों में स्वाति ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का निवेश कर रखा है यानी कुल 3 लाख रुपये। वहीं, ज्वैलरी उनके पास 6,62,450 रुपये की है। इसमें ज्यादातर हिस्सा सोने का है। वहीं, चांदी उनके पास सिर्फ 250 ग्राम है, जिसका मूल्य 20 हजार रुपये के करीब है। उन्होंने करीब 17 हजार रुपये की एलआईसी ले रखी है।