अजमेर : दवा कारोबारी से दो करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले फंसी राजस्थान एसओजी की निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एसीबी की विशेष न्यायालय ने जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद प्रर्थनापत्र को खारिज कर दिया। इस मामले में दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद एसीबी के विशिष्ठ न्यायाधीश संदीप कुमार शर्मा ने याचिका खारिज कर दी। अब दिव्या मित्तल को कुछ दिन और सलाखों के पीछे रहना होगा।

ये है मामला
गौरतलब है कि नशीली दवाओं के मामले में दवा कंपनी के मालिक से दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी ने एसओजी एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया था। वहीं, एक बर्खास्त कांस्टेबल सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रखा है। एसीबी ने अजमेर ,उदयपुर, झुंझुनू, जयपुर में भी सर्च चलाया और एएसपी दिव्या के ठिकानों पर छापेमारी की थी।