रोक्स हाईटेक के शेयर का बाजार में दमदार प्रवेश
मुंबई । आईटी सर्विस देने वाली कंपनी रोक्स हाईटेक के शेयरों की 16 नवंबर को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर दमदार प्रवेश किया। आईपीओ के तहत 83 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। गुरुवार को एनएसई एसएमई पर इसकी 135 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है,यानी कि आईपीओ निवेशकों को 62.65 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयर तेजी पर ही रहे, बढ़कर इनका भाव 141.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। यानी कि अब देखा जाए तो आईपीओ निवेशक 70.78 प्रतिशत मुनाफे में हैं।
रोक्स हाईटेक का 54.49 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 नवंबर से 9 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों ने इसमें रुचि दिखाई थी यही कारण रहा कि ओवरऑल यह आईपीओ 214.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी रोक्स हाईटेक 2002 में शुरू हुई जो कि कस्टमर-सेंट्रिक आईटी सॉल्यूशंस देती है। यह कंसल्टिंग, एंटरप्राइज और एंड-यूजर कंप्यूटिंग, मैनेज्ड प्रिंट और नेटवर्क सर्विसेज जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है।