जोधपुर के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल होने पहुंची केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस प्रकार से मेहरानगढ़ का यह किला अभेद्य है, ठीक वैसे ही हिंदुस्तान का शौर्य और पराक्रम भी अभेद्य ही रहना चाहिए।मंच पर केंद्रीय मंत्री के अलावा जोधपुर के पूर्व नरेश गज सिंह और जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी भी मौजूद रहे, जहा अपने संबोधन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जब भी एक मंच पर कोई न्यायाधीश और नेता होते हैं तो यह कयास लगाए जाते हैं कि आपस में मतभेद जरूर होंगे।

मंच पर शिक्षाविद, राजनेता, राज शाही और न्यायपालिका के लोगों को एक साथ बैठे देखकर स्मृति ईरानी ने इसे प्रजातंत्र की खूबसूरती बताया। जोधपुर में 565वें स्थापना दिवस के अवसर पर 19 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा की मान्यता का मुद्दा भी उठा।जोधपुर का 565वां स्थापना दिवस समारोह मेहरानगढ़ दुर्ग के मानशाही परकोटे के चौक में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य समारोह मेहरानगढ़ में भारत सरकार की अल्पसंख्यक मामलात, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में हुआ। जिसमें की मारवाड़ी की 19 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।