गुजरात में तबाही के बीच स्कूल-कॉलेज बंद
अहमदाबाद : मॉनसून से देशे के कई राज्यों को जहां राहत मिली है वहीं कई राज्यों में यह कहकर बनकर टूटा है। गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुजरात की बात करें तो भारी बारिश की वजह से अबतक कई हिस्सों से 3,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मौसम विभाग का कहना है कि डांग, नवसारी और वलसाड में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश के जारी रहने की संभावना है।अहमदाबाद में सोमवार को स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए क्योंकि शहर में पिछले तीन दिनों में सीजन की 30 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है, जिससे सामान्य जन-जीवन बाधित हुआ है। शहर के प्रह्लाद नगर इलाके में एक आवासीय सोसायटी में वाहन डूब गए। जबकि पालदी, वासना और एलिस ब्रिज जैसे इलाकों में 241.3 मिमी बारिश हुई।