राजस्थली एम्पोरियम में विक्रय संवर्धक की होगी नियुक्ति
जयपुर । उद्योग भवन में राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) की 371वीं बोर्ड बैठक चैयरमेन राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कार्यसूची के अनुरूप चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अरोड़ा ने बोर्ड बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान हस्तशिल्प एवं दस्तकारों को बढ़ावा देने हेतु राजस्थली एम्पोरियम जयपुर में विक्रय संवर्धक की नियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य की लघु उद्योग इकाईयों को बेहतर विक्रय विपणन सहायता प्रदान करने हेतु निगम निदेशकों की कमेटी गठन का फैसला लिया है, यह विपणन में अधिक अवसर प्रदान करने हेतु अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करेंगे।बोर्ड बैठक में आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य विभाग श्री सुधीर कुमार शर्मा, राजसिको प्रबंध निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा, आरएफसी प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार मीणा सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।