RS Sodhi ने Amul के MD पद से दिया इस्तीफा..
आरएस सोढी ने सोमवार को गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पद पर उनकी जगह जयन मेहता लेंगे। सोढी जून 2010 के बाद से गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे हैं। आरएस सोढी भारतीय डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। GCMMF बाजार में अमूल ब्रांड के तहत दूध की बिक्री करता है।पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोढी ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल पहले बढ़ाया गया था। अब बोर्ड ने मेरे इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।सोढी GCMMF से करीब 40 साल से ज्यादा समय पहले सेल्स ऑफिसर के तौर पर जुड़े थे। वे जून 2010 में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बन गए थे। पिछले दो सालों से उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाया गया था। वे इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि अमूल ब्रांड के तहत दूध का कारोबार करने वाली सहकारी संस्थान गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) की करीबी भविष्य में देश में दूध की कीमतें बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। संस्था के प्रबंध निदेशक (एमडी) आर एस सोढ़ी ने पिछले महीने कहा था कि जीसीएमएमएफ मुख्य रूप से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई के बाजारों में दूध बेचता है। यह सहकारी संस्थान प्रतिदिन 150 लाख लीटर से अधिक दूध बेचता है, जिसमें से दिल्ली-एनसीआर में लगभग 40 लाख लीटर दूध की बिक्री होती है।