जोधपुर में सड़क विकास कार्यों के लिए 91.68 करोड़ रूपए की स्वीकृत
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में सड़क विकास कार्यों के लिए 91 करोड़ 68 लाख रूपए की वित्तीय मंजूरी दी है। गहलोत की स्वीकृति से जोधपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से सालावास सड़क (कि.मी. 15) का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य होगा। साथ ही जोजरी नदी पर पुल निर्माण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से लूणी और धुंधाड़ा क्षेत्र से जोधपुर शहर एम्स सहित अन्य जगहों पर आने-जाने वाले लोगों का सफर सुगम होगा। इस मार्ग पर प्रतिदिन 50 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन रहता है। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में 3 हजार 133 करोड़ रूपये की लागत से प्रत्येक जिले में विभिन्न सड़क निर्माण क्षतिग्रस्त सड़कों की मेजर रिपेयर एवं उन्नयन कार्य करवाने के लिए घोषणा की थी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जोधपुर जिले के लिए यह स्वीकृति दी गई है।