जयपुर । जेडीसी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री शंाति धारीवाल की मंशानुरूप प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण प्रतिबद्ध है। इस क्रम में जेडीए द्वारा नियमित रूप से कैम्प आयोजित कर आमजन को अधिक से अधिक संख्या में पट्टे जारी किये जा रहे है। जेडीसी रवि जैन ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन शहरों के अभियान को आमजन के लिए महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए पूर्व में जेडीए के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अधिक से राहत/रियायत देते हुए बहुतायत में भूखण्डधारियों, कॉलोनीवासियों एवं आमजन को पट्टे जारी करने के लिए सभी जोन उपायुक्तों को दिशा-निर्देश प्रदान किये। जिससे आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल पाये। उन्होंने अधिकारियों को ऑफलाईन प्राप्त पत्रावलियों को ऑनलाईन करने के निर्देश दिये।उन्होंने जेडीए सचिव को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के साथ आमजन को अभियान के तहत दी गई छूटों/रियायतों का अधिक से अधिक लाभ कैसे पहुॅचाया जा सकता है। इस संबंध में एक कमेटी गठित कर अधिक से अधिक संख्या में पट्टे जारी करने की संभवानाओं को तलाशने के निर्देश दिये। जिससे जेडीए द्वारा शत प्रतिशत पट्टे जारी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जा सकेगा। बैठक में बताया गया कि जेडीए द्वारा मई माह में 296 शिविर आयोजित किये जायेंगे।