रेडमी ने लॉन्च किया पहला कर्व्ड मॉनिटर
शाओमी ने अपने रेडमी ब्रांड के अंतर्गत बाजार में कुछ मॉनिटर लॉन्च किए हैं और अब कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में एक और खास मॉनिटर की घोषणा की है, जिसे Redmi Curved Monitor 30-इंच कहा जा रहा है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह 30 इंच का मॉनिटर है और रेगुलर फ्लैट डिस्प्ले की जगह कंपनी ने स्क्रीन के लिए कर्व्ड डिजाइन को अपनाया है। यह कर्व्ड मॉनिटर सेगमेंट में ब्रांड की शुरुआत का भी प्रतीक है।
- रेडमी कर्व्ड मॉनिटर 30-इंच में 2560x1080 पिक्सल के WFHD रिज़ॉल्यूशन के साथ 30-इंच डिस्प्ले, 200Hz रिफ्रेश रेट, 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो और DC डिमिंग के साथ-साथ AMD FreeSync प्रीमियम सपोर्ट के साथ आता है।
नए रेडमी कर्व्ड मॉनिटर 30-इंच की कीमत $204 (लगभग 15,500 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने खुलासा किया है कि यह प्रोडक्ट चीनी बाजार में 8 अप्रैल से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।