राजस्थान अपराध, अपराधियों को गढ़ बना-राठौड़
जयपुर । राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर कहा कि जोधपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर उठाए गए तथ्यात्मक आरोपों को झूठा बता कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी नाकामी और विफलता पर पर्दा डालने का असफल प्रयास किया है।
राठौड़ ने कहा कि जनघोषणा पत्र में महंगाई नियंत्रण हेतु आवश्यक एवं प्रभावी कदम उठाने और पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का दावा करने वाली सरकार के शासन में पेट्रोल पर 31.4 प्रतिशत व डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट है। राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वैट में कमी नहीं करने की हठधर्मिता पर अड़े रहे और अब अपने बयान में अमित शाह को गलत ठहराने के लिए भ्रामक तथ्य जनता के सामने पेश कर रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि अमित शाह द्वारा राजस्थान में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा उठाए जाने पर बौखलाए मुख्यमंत्री अब युवाओं को बरगलाने के लिए अपने बयान में झूठे तथ्य रख रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान अपराध और अपराधियों का गढ़ बन चुका है। एनसीआरबी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान महिला हिंसा और अत्याचार के मामलों में देश में पहले नंबर पर है। साल 2021 में प्रदेश में बलात्कार के 6337 मामले दर्ज हुए, जो देश में सर्वाधिक है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इतिहास के सबसे सफल गृहमंत्री साबित हो रहे हैं जो अब एनसीआरबी के आंकड़ों को भी झुठला रहे हैं।