राजस्थान बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी, एक बार फिर छात्राओं ने मारी बाजी
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इस बार विज्ञान, वाणिज्य और कला का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया गया। परिणाम में इस बार छात्राओं ने बाजी मारी है।
प्राची सोनी को मिले सौ फीसदी नंबर
विज्ञान संकाय में अलवर की प्राची सोनी को सौ फीसदी नंबर मिले हैं। प्राची को सभी पांचों विषयों में 100 में से 100 नंबर मिले हैं। बाड़मेर की तरूणा चौधरी ने 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉप किया है। कला संकाय में बूंदी जिले का परिणाम श्रेष्ठ रहा है। यहां कला वर्ग में छात्रा विष्णु प्रजापत ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कला संकाय में कोटा की उमा 96.20 प्रतिशत लेकर आई है। परीक्षा से करीब सात महीने पहले ही उमा के पिता का निधन हुआ था।
छात्राओं ने फिर मारी बाजी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, वाणिज्य संकाय में परीक्षा परिणाम 98.95 प्रतिशत, कला संकाय में 96. 18 प्रतिशत एवं विज्ञान संकाय में 97.73 प्रतिशत रहा है। तीनों संकायों में छात्राएं छात्रों के मुकाबले आगे रही है।
कला संकाय में छात्राओं का परिणाम 97.86 प्रतिशत और छात्रों का 95.80 प्रतिशत रहा है। विज्ञान में छात्राओं का परिणाम 98.90 व छात्रों का 95.8 प्रतिशत रहा।