पंजाब : बाघापुराना में तैनात महिला फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार....
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को फिरोजपुर वन रेंज के तहत मोगा में तैनात बाघापुराना की रहने वाली महिला फॉरेस्ट गार्ड को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। मोगा के गांव मांगेवाला के गुरमीत सिंह ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि महिला फॉरेस्ट गार्ड अमरजीत कौर ने जंगल से पानी की पाइपलाइन बिछाने की अनुमति देने की एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने पूरी बातचीत मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर विजिलेंस को शिकायत कर दी। विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजपुर वन रेंज ने पूरे मामले की तफ्तीश की और महिला को दो सरकारी गवाहों के सामने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला फॉरेस्ट कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।