पंजाब : सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी में एक गिरफ्तार....
पंजाब में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इस ऑपरेशन को तरनतारन पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर पूरा किया। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि बुधवार को तरनतारन पुलिस और बीएसएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक तस्कर को 2.472 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया है।
पंजाब के डीजीपी के मुताबिक, सीमा पार यानी पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि आग के जांच भी शुरू कर दी गई है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को भी पाकिस्तान से पंजाब में ड्रग्स की सप्लाई की कोशिश की गई थी। बीएसएफ के जवानों ने 1 किलो 700 ग्राम हेरोइन जब्त की थी। जांच से पता चला कि यह खेप पाकिस्तानी तस्करों ने गुरुवार देर रात ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में गिराई थी। वहीं, शुक्रवार सुबह पेट्रोलिंग के समय बीएसएफ के जवानों ने खेप बरामद की।