पंजाब के लुधियाना में तैनात पनग्रेन के इंस्पेक्टर कुनाल गुप्ता को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते के आरोप में गिरफ्तार किया है करतार सिंह एंड संस राइस मिल के मालिक चरणजीत सिंह ने विजिलेंस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई कि पनग्रेन इंस्पेक्टर कुनाल ने बीते सीजन के लिए शैलर को धान की फसल आवंटित करने के बदले उससे एक लाख रुपये और पारस राइस मिल के मालिक महेश गोयल से 50 हजार रुपये की रिश्वत ली है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जिले के चार शैलर डिफॉल्टर होने के कारण बंद पड़ी थीं और उनकी धान का हिस्सा उसके और महेश गोयल समेत 10 अन्य राइस मिलों में बांटा जाना था विजिलेंस के अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच में पाया गया कि पनग्रेन के इंस्पेक्टर ने चरणजीत सिंह और महेश गोयल से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत ली थी। इस संबंध में आरोपी इंस्पेक्टर कुनाल गुप्ता के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना लुधियाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करउसे गिरफ्तार कर लिया है।