सिंदरी प्लांट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू...
झारखंड में हिंदुस्तान उर्वरक एव रसायन लिमिटेड (HURL) के सिंदरी प्लांट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन का काम मंगलवार से शुरू हो गया है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बधाई दी।
उन्होंने कहा, भारत यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर हो रहा है। मंडाविया ने आगे लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने की तरफ कदम बढ़ाते हुए, HURL के सिंदरी प्लांट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया है। मेड इन इंडिया यूरिया उत्पादन होने से हमारे किसान भाइयों को इसका काफी लाभ मिलेगा।