लुधियाना | एक साथ दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से पंजाब में लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को भी बारिश जारी रही। कई जिलों में सुबह 3 बजे से बारिश शुरू हो गई थी। इस दौरान तेज हवाएं भी चल रही थी। हवा की रफ्तार करीब 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रही। यह पांचवा दिन है, जब बारिश हो रही है। वहीं मोगा में रात 11:00 बजे के बाद से तेज आंधी, मूसलाधार बारिश के बीच में बिजली सप्लाई रात से ही बंद है। इस समय तूफान जैसे हालात बने हुए हैं।

लुधियाना में दोपहर डेढ़ बजे काले बादल छा गए और अंधेरा हो गया। इस बीच जोरदार बिजली भी गरजी और तेज बारिश शुरू होने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि शुक्रवार देर रात से ही बारिश शुरू हो गई थी। सुबह के समय बारिश थमी और बीच-बीच में आसमान साफ होता भी दिखा। थोड़े समय के लिए सूर्यदेवता ने भी दर्शन दिए, इसके बाद तेज हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहा। तेज बारिश होने व एकदम से अंधेरा छाने से सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गई।