हरियाणा में पंचायत चुनाव को सितंबर माह में कराने के लिए राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद पंचायती राज विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने अधिसचूना जारी कर दी है। अधिसूचना में हरियाणा राज्य चुनाव आयोग को कहा गया है कि 30 सितंबर तक प्रदेश में पंचायतों के चुनाव, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव करवाएं जाएं। केवल जिला कुरुक्षेत्र के खंड लाडवा की ग्राम पंचायत समालखा को छोड़ने को कहा गया है। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में इस बार 71741 पदों पर चुनाव होने हैं। इनमें 6228 सरपंच, 62022 पंच, ब्लाक समिति के 30380 और जिला परिषद के 411 पदों पर चुनाव होना है।