जयपुर । आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अनूठी सोच के चलते देश-दुनिया में खास पहचान बनाने वाले सिटी पार्क में अब जापानी तकनीक से ऑक्सीजोन पॉकेट्स बनाए जा रहे हैं। पार्क के एक पॉकेट की 8 हजार स्क्वायर फीट भूमि पर 35 प्रजातियों के करीब 3 हजार पेड़ लगाकर इसे घने जंगल का रूप दिया जा रहा है।
राजस्थान आवासन मंडल के तत्वाधान में यंग इंडियन्स (वाईआई) संस्था के अध्यक्ष राहुल सिंघी, सह-अध्यक्ष गौरव बंसल, प्रोजेक्ट (प्लांटेशन) अध्यक्ष मोहित जाजू, विक्रम प्रताप सिंह (सह-अध्यक्ष) ने जापानी तकनीक से पौधे लगाकर अनूठे मिशन को आगे बढ़ाया। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क अपनी नैसर्गिक खूबसूरती के चलते बहुत कम समय में ही देश दुनिया में लोकप्रिय हो गया है। पार्क को देखने के लिए हजारों की संख्या में आमजन और पर्यटक प्रतिदिन आ रहे हैं। पार्क को घना और नैसर्गिक लुक देने के लिए जापानी तकनीक मियावाकी की मदद ली जा रही है।अरोड़ा ने बताया कि 2 साल पहले रोटरी क्लब ने मियावाकी तकनीक पार्क के एक पॉकेट में 4 हजार स्क्वायर फीट जगह पर पौधे लगाए थे, जो अब बहुत घने हो गए। उन्होंने बताया कि इस तकनीक के जरिए सामान्य प्रजाति के पौधे दो-तीन वर्षों में ही घने होकर जंगल सा एहसास कराते हैं।