दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मुखिया माननीय भूपेश बघेल ने आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जिसमें उन्होंने सभी वर्गों के लिए सौगात लायी जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई हैं राज्य सरकार की घोषणाओं से जिले की विकास को रफ्तार मिलेगी जिससे अब जिले की तस्वीर बदलेगी। दंतेवाड़ा जिले में भी बच्चों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के विकासखंड गीदम में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। बजट में पेश इस निर्णय  से छात्र, छात्राओं में काफी उत्साह दिख रहा है मेडिकल कॉलेज खुलने से बच्चों को सहूलियत मिलेगी। जिले के राजू राम वाचम पी.जी कॉलेज दंतेवाड़ा के छात्र हैं उन्होंने गीदम में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की घोषणा को अच्छी पहल बताया और कहा कि जिले के आसपास के छात्रों को बेहतर सुविधा मिलेगी स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी। इससे बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। आश्रम छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही दुर्गेश्वरी कहती है कि मेडिकल कॉलेज खुलने से लोग घर के समीप ही रहकर पढ़ाई कर पाएंगे आने वाली पीढ़ियां भी इसका लाभ ले पाएंगे मुख्यमंत्री कि बजट से हमें बहुत खुशी हुई है। हमारे जिले में मेडिकल कॉलेज खोलना अच्छी बात है हम यहीं शिक्षा लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नवीन योजना शुरू की जायेगी। इस पर छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया दी कि बस्तर अंचल के निवासी अपने जीविकोपार्जन के लिए कृषि पर ही निर्भर रहते है वार्षिक आय तंगी के कारण अपने आगे कि पढ़ाई करने में सक्षम नहीं हो पाते लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा बेरोजगारों को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलने से वे अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।