चंडीगढ़ अपराध शाखा ने ट्राइसिटी में फर्जी दस्तावेज लगाकर आरोपियों की जमानत करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो दिन के रिमांड के बाद सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।आरोपी की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है। रिमांड के दौरान आरोपी ने दो और साथियों के नाम का खुलासा किया है।पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि फरार दोनों आरोपी गिरोह के मास्टरमाइंड हैं जिन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कई लोगों की जमानत करवाई है। इस गिरोह में चार आरोपी शामिल हैं। अपराध शाखा के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि दो और आरोपियों का सुराग लगा लिया है,उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और फर्जी संपत्तियों के दस्तावेज तैयार कर अदालत में पेश करते थे और आरोपियों की जमानत करवाते थे।