भरतपुर में एनएसजी के एक कमांडो पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिससे कमांडो घायल हो गया। घायल कमांडो का आरबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एनएसजी के कमांडो पर अटल बंद थाना इलाके में शनिवार रात 12 बजे फायरिंग की गई। एनएसजी कमांडो अजीत सिंह अपने साले के साथ एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहा था। उसने रास्ते में ही साले को उतार दिया। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश ने उसकी गाड़ी पर पथराव कर दिया और फायरिंग कर दी। कमांडो के हाथ में और एक गोली पैर में लगी और उसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल अजीत सिंह ने वारदात की सूचना अपने छोटे भाई प्रदीप को दी। इस पर वह मौके पर पहुंचा और अजीत को आरबीएम अस्पताल ले गया। 

घायल कमांडो अजीत सिंह ने बताया कि उसका किसी से कोई पुराना विवाद नहीं है। एनएसजी कमांडो अजीत सिंह हरियाणा के मानेसर गुड़गांव में तैनात है। वह अपने भतीजे की तबीयत खराब होने के कारण छुट्टी पर आया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।