पंजाब : स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने का फैसला लिया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में 80 प्रतिशत से ज्यादा पंजाबियों ने बलिदान दिया है। इसके अलावा देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने और सरहदों की चौकीदारी करने में भी बड़ी संख्या में पंजाबियों ने अपनी जान न्योछावर की है। सरकार के इस फैसले से आने वाली पीढ़ियों को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बारे पता लग सकेगा। स्कूलों के नाम शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने से पहले गांव की पंचायत और स्कूल प्रबंधन समिति प्रस्ताव पास करेगी।

साथ ही शहीद की जीवनी से संबंधित टिप्पणी और सरकार की तरफ से उनकी शहादत पर दिए गए तगमे के बारे में सूचना स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा अगले एक महीने में राज्य मुख्यालय को भेजी जाएगी। बैंस ने कहा कि इसकी वह खुद निगरानी करेंगे और 15 दिन बाद इसका मूल्यांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि मान सरकार की पहलकदमी के साथ शहीद और स्वतंत्रता सेनानी के जीवन से हमारे बच्चे सीख ले सकेंगे।