अब बिना आवेदन के नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी
नई दिल्ली | सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग फ्री बिजली नहीं लेना चाहते हैं। अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे। आज से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं।आप सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में अब उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेगा।सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने ईमानदार सरकार बनाई है। पहले बिजली बहुत जाती थी, हमने काफी इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया। अब 24 घंटे बिजली आती है, दिल्ली में बिजली फ्री हो गई। हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया। सरकारी पैसा बचाया और दिल्ली के लोगों को सुविधाएं दी।
केजरीवाल ने कहा कि एक नंबर 7011311111 जारी कर रहे हैं। जिस पर मिसकॉल करने पर एक लिंक आएगा। उस लिंक पर क्लिक करने पर फॉर्म आएगा। इसमें जानकारी भर आवेदन कर सकते हैं। फिजिकली फॉर्म देने या मोबाइल पर रजिस्टर्ड करने के तीन दिनों में मैसेज आ जाएगा। केजरीवाल ने बताया कि आज से ये सुविधा शुरू हो गई है। 31 अक्टूबर तक जितने लोग आवेदन कर देंगे, उन्हें एक अक्टूबर से लाभ मिलेगा। यदि कोई नवंबर और दिसंबर में आवेदन करेगा, तो उसी महीने से सब्सिडी मिलेगी। वरना, पिछले महीने का बिल देना पड़ेगा। इस बात को जनता तक पहुंचाने के लिए घर-घर तक कैंपेन शुरू करेंगे। साल में एक बार उपभोक्ताओं को सब्सिडी मांगने और हटाने का मौका मिलेगा।