स्क्रूटनी में चार अभ्यर्थियों का नामाकंन रद्द
बिहार के नालंदा लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों की मौजूदगी में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में नाम निर्देशन स्क्रूटनी कार्य किया गया। इसी संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
स्क्रूटनी में इन अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ स्वीकृत
1. कौशलेंद्र कुमार, जनता दल (यूनाइटेड)
2. सुरेंद्र सिंह, निर्दलीय
3. संदीप सौरभ, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेशन
4. पवन कुमार, निर्दलीय
5. चंद्र किशोर प्रसाद यादव, निर्दलीय
6. प्रमोद कुमार निराला, बहुजन समाज पार्टी
7. निशा रंजन, समता पार्टी
8. अजीत कुमार, निर्दलीय
9. शशि कुमार, समाज शक्ति पार्टी
10. केशो जमादार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
11. श्याम सुंदर प्रसाद, निर्दलीय
12. अजीत कुमार, निर्दलीय
13. दिलीप कुमार, मूलनिवासी समाज पार्टी
14. कुमार हरि चरण सिंह यादव, भारतीय मोमिन फ्रंट
15. संजय राजेश, कर्पूरी जनता दल
16. पूजा देवी, निर्दलीय
17. नंदकिशोर प्रसाद, प्रगतिशील मगही समाज
18. सुरेंद्र प्रसाद, अल हिंद पार्टी
19. सुधीर दास, निर्दलीय
20. रमेश कुमार, नकी भारतीय एकता पार्टी
21. घनश्याम प्रसाद सिंह, भोजपुरिया जन मोर्चा (निर्दलीय)
22. संयुक्ता कुमारी, शोषित समाज दल (निर्दलीय)
23. शशि रंजन सुमन, निर्दलीय
24. कन्हैया लाल यादव, जागरूक जनता पार्टी
25. मुन्ना कुमार (नालंदा), संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी
26. सुधीर कुमार, संयुक्त किसान विकास पार्टी
27. किसलय कुमार, निर्दलीय
28. मुन्ना कुमार (गया), समाजवादी लोक परिषद
29. विनय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सनातन पार्टी
स्क्रूटनी में इन अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र हुआ अस्वीकृत
1. राज कुमार, राष्ट्रवादी जन कांग्रेस
2. संतोष कुमार, निर्दलीय
3. राकेश पासवान, निर्दलीय
4. त्रिवेणी कुमार, निर्दलीय
जानकारी के मुताबिक, 21 से 24 मई तक चुनाव संपन्न कराने वाले मतदान कर्मियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित होगा। पहली पाली सुबह दस बजे से एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर के दो बजे से शाम के पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीन गंज, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, नेशनल उच्च विद्यालय और आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय में प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है।