Nokia का 90Hz डिस्प्ले फोन कल होगा लॉन्च
नोकिया के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी 26 अप्रैल यानी कल अपने नए हैंडसेट Nokia G21 को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह फोन इसी साल फरवरी में यूरोप में लॉन्च हुआ था। इस फोन के साथ कल ही कंपनी अपने एक और नए डिवाइस Nokia G11 की भी घोषणा कर सकती है। नोकिया G21 के इंडियन वर्जन के स्पेसिफिकेशन को टिपस्टर मुकुल शर्मा और प्राइसबाबा ने लीक कर दिया है। फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।फोन में कंपनी V शेप नॉच डिजाइन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगा। भारत में कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च करने वाली है।प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Unisoc T606 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑपर करने वाली है। फोन के फ्रंट कैमरा में कंपनी बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी के लिए AI Night Selfie मोड भी देगी।