गुजरात मे 27 शहरों में बढ़ा रात्रि कर्फ्यू
अहमदाबाद । गुजरात में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घटने लगी है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 22 हजार से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे। राज्य में अब तक 10 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में री कोर कमेटी की बैठक में 8 महानगरों समेत राज्य के 27 शहरों में आगामी 4 फरवरी तक रात्रि कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है।
रात को 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। होटल एवं रेस्टोरेंट 24 घंटे होम डिलीवरी कर सकेंगे। विवाह सामाजिक एवं राजनीतिक समारोह में अधिकतम 150 लोग शामिल हो सकेंगे। सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को खोलने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया है कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन भी चल रही हैं इसके अलावा कॉलेज विश्वविद्यालय भी खुले हुए हैं