नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) बिजली की बचत के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में फेज चार के निर्माणाधीन कॉरिडोर के एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों पर सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके लिए डीएमआरसी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत 13.68 करोड़ की लागत से फेज चार के 27 स्टेशनों के छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। जिससे 3.5 मेगावाट बिजली उत्पन्न होगी। मौजूदा समय में डीएमआरसी ने 142 जगहों पर लगे सोलर पैनल से प्रतिदिन 50 मेगावाट बिजली उत्पन्न करता है। ये सोलर पैनल विभिन्न एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों व मेट्रो डिपो में लगाए गए हैं। इससे प्रति डीएमआरसी रीवा सोलर पावर प्लांट से करीब 120 मेगावाट बिजली लेता है। इस तरह डीएमआरसी मेट्रो में करीब 35 प्रतिशत बिजली की जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरा कर रहा है। सौर ऊर्जा का इस्तेमाल मेट्रो के परिचालन में भी हो रहा है। ताकि मेट्रो के परिचालन का खर्च कम हो सके।