नायाब हुनर हाट का 28 फरवरी से होगा आयोजन
जयपुर । राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. एवं उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शिल्पकारों, बुनकरों एवं लघु उपक्रमियों के लिये 28 फरवरी से 14 मार्च तक स्थानीय अरबन हाट, (जलमहल के सामने) आमेर रोड, में नायाब हुनर हाट प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इस संबंध में महेन्द्र कुमार पारख, आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की अध्यक्षता में बुधवार को निगम एवं विभिन्न संस्थानों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उद्योग आयुक्त ने बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर 70 स्टाल्स लगाई जायेंगी, जिसमें मुख्यत: लाख की चूड़ी, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, ब्लू पॉटरी, कुंदन मीनाकारी, पेंटिंग, मार्बल एवं मैटल हैण्डीक्राफ्टस, वुडन हैण्डीक्राफ्ट, टेराकोटा, हैण्ड ब्लॉक प्रिंट, रेडीमेड गारमेन्ट्स, लोक साहित्य आदि की स्टाल्स के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों यथा- बुनकर संघ, राजस्थान हथकरघा विकास निगम, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, क्राफ्ट काउंसिल ऑफ वीवर्स एण्ड आर्टीजन्स आदि की स्टाल्स भी लगाई जायेंगी। उल्लेखनीय है कि नायाब हुनर हाट में चरखे से सूत कताई, चाक से बर्तन बनाने, लाख की चूड़ी व ब्लू पॉटरी बनाने, करघों पर कपड़ा बुनाई, मेंहदी लगाने एवं आरातारी कार्य के लाईव डेमो की व्यवस्था की जायेगी। इसके अतिरिक्त कठपुतली शो, जादूगर शो बच्चों के मनोरंजन हेतु किड्स जोन, सेल्फी पोइंट आदि की भी व्यवस्था होगी। स्थल पर स्वादिष्ठ व्यंजनों हेतु फूड कोर्ट चलाया जाएगा। 8 मार्च को महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।प्रदर्शनी में कार्यशाला व सेमिनार के साथ-साथ साफा बांधना, गायन, ड्राइंग, स्कल्पचर, पेंटिंग, केलिग्राफी जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सांयकालीन सत्र में आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिनमें कवि सम्मेलन, मुशायरा, गायन, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, मूक- बधिर व विकलांग बच्चों द्वारा कार्यक्रम आदि सम्मिलित होंगे।