खेत में तार लगाने पर विवाद में हत्या, गिरफ्तार
दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में सूरजपुरा गांव में दो पक्षो के बीच हुये झगड़े में हुई हत्या के मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला दो दिन पुराना है। विवाद जमीन को लेकर था। पुलिस ने दो दिन में आरोपियों को पकड़कर हत्या का मामला सुलझा लिया है।
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि सूरजपुरा गांव में खेत में तारबंदी खंबे गाड़ने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि वह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दौसा एसपी वंदिता राणा ने बताया कि एएसपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन पर पुलिस ने जांच शुरू की। गांव सूरजपुरा में दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान हुई हत्या के फरार चल रहे आरोपी रामखिलाडी, नानगराम, रमन को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर थानान्तर्गत गांव सूरजपुरा में दो पक्षों में हुये झगड़े में गंभीर घायल प्रभूदयाल पुत्र टुण्डाराम निवासी बाढ़ की ढाणी, सूरजपुरा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पांच टीमें बनाकर जांच को आगे बढ़ाया। फरार आरोपियों को तकनीकी सहायता व परम्परागत तरीके से जगह-जगह दबिश देकर तलाशा। रामखिलाड़ी, नानगराम, रमन मीना, निवासी बाढ़ की ढाणी सूरजपुरा थाना सदर दौसा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।