Motorola ला रहा 200MP कैमरा वाला पहला फोन
मोटोरोला का अल्ट्रा-फ्लैगशिप डिवाइस, जिसे फ्रंटियर नाम दिया गया है, अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Motorola Frontier को Motorola Edge 30 Ultra के नाम से लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन अब तक का पहला ऐसा फोन होगा जिसमें 209-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। पावरफुल सेंसर के अलावा फ्रंटियर में 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।इससे पहले, लेनोवो ग्रुप चाइना के सीईओ चेन जिन ने अपने वीबो हैंडल पर मोटोरोला 125W चार्जिंग एडॉप्टर की एक झलक साझा की थी, जिसका वजन लगभग 130 ग्राम है। चेन जिन ने यह नहीं बताया कि कौन सा मोटोरोला फोन 125 फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा लेकिन टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने नोट किया कि चार्जर मोटोरोला फ्रंटियर 22 के लिए है। ताजा रिपोर्ट्स बताती हैं कि मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा या फ्रंटियर, 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा। इस फोन का लॉन्च जुलाई में होगा।