मोदी सरकार की नीतियं जनविरोधी है-डोटासरा
जयपुर । पूर्व पीसीसी चीफ स्व परसराम मदेरणा की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ, जिसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मंत्री महेश जोशी सहित अन्य नेताओं ने पहुंचकर उन्हे श्रद्धांजलि दी इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर कहा कि नागौर में 2 दिन का प्रशिक्षण शिविर कल से शुरू होगा। 20 और 21 फरवरी को बीकानेर में शिविर होगा बीच में कोविड प्रकोप के चलते कार्यक्रम रुके थे 19 फरवरी को कांग्रेस का अधिवेशन होगा प्रभारी अजय माकन के आने का भी कार्यक्रम है हम कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाएं, इसके लिए अधिवेशन में चर्चा होगी. सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले. इसकी कवायद में कांग्रेस जुटी है। डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां जनविरोधी है किसानों को परेशान करने के लिए तीन काले कानून लेकर आए बेरोजगारी इतनी ज्यादा है कि बच्चे मारे-मारे घूम रहे है हमारी सरकार नौकरियां देना चाहती है उनके नेता इसमें अड़ंगा लगाने में जुटे हुए हैं. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए चुनाव जीतना इनका मकसद है इन सब मुद्दों पर हम सब लोग अधिवेशन में चर्चा करेंगे आगामी बजट को लेकर भी चर्चा करेंगे. हमारी ओर से प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जाएगा।