हमारी गारंटियों से घबरा गए है मोदी-सीएम गहलोत
जयपुर । मुख्यमंत्री गहलोत ने आज कांग्रेस की 7 गारंटी लॉन्च की। इस मौके पर सीएम गहलोत ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देशभर में एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। राजस्थान में तो हालात ये है कि चुनाव से पहले कुत्तों से ज्यादा ईडी घूम रही है। बता दें कि ईडी ने पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ओमप्रकाश हुडला के कई ठिकानों पर छापे मारे थे। साथ ही ईडी ने वैभव गहलोत को समन जारी किया गया।
जयपुर में पीसीसी के वॉर रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में राजस्थान में ईडी रेड पर सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भरोसे का नाम कांग्रेस हो गया है। हमारे अध्यक्ष के घर ईडी पहुंच गई। कमेंट आ रहे है कि अध्यक्ष ईडी के बारे में कुछ ज्यादा ही बोल रहे है। लेकिन, केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स नाच रही है। राजस्थान में तो कुत्तों से ज्यादा ईडी घूम रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी जी आपको समझ में नहीं आ रहा आपकी देश में उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजस्थान और हमारी गारंटियों से मोदी इतने घबरा गए हैं कि वह अब यह कहने लगे हैं कि हम गारंटी देते हैं। हमारी गारंटी मॉडल को प्रधानमंत्री मोदी फॉलो कर रहे हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकारों की राय लेकर हमने 7 गारंटियां बनाई और दे रहे है। आगे की गारंटी के लिए भी सोच-समझ के एलान किया जाएगा। पिछले दिनों प्रियंका गांधी ने 2 गारंटिया दी, जिस दिन देश में सामाजिक सुरक्षा कानून लागू हो जाएगा। उस दिन से महंगाई राहत कैम्प और गारंटियों की जरूरत नहीं पड़ेगी। गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिला मुखिया को 10 हज़ार और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दे रहे हैं, जबकि पीएम की उज्जवला योजना से 25 लाख लोगों को भी फायदा नहीं हो रहा है। हम एनएफएसएस फ़ूड सिक्युरिटी वाले लोगों को 500 रुपये में सिलेडर देंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि सत्ता में आने के बाद राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गोधन गारंटी लागू करेंगे। इस गारंटी के तहत गाय का गोबर 2 रुपए किलो खरीदा जाएगा, इससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा। इसके अलावा हर स्टूडेंट को अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई कराने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि अब सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन के लिए लॉटरी की जरूरत नहीं होगी, सभी को एडमिशन दिया जाएग। हम इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम कॉलेज भी शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर हर कॉलेज में स्टूडेंट को एडमिशन के साथ ही लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। साथ ही आपदा राहत बीमा गारंटी का वादा किया। गहलोत ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान में पीडि़त परिवार का 15 लाख तक का फ्री बीमा करवाएंगे। इसके अलावा ओपीएस गारंटी एक्ट लाने का भी वादा किया।
जल्द जारी करेंगे कांग्रेस का घोषणा पत्र सीएम गहलोत ने कहा कि आज 7 गारंटियों की घोषणा की है, इनमें से 2 गारंटियों की घोषणा प्रियंका गांधी की सभा में की गई थी। इसमें गृह लक्ष्मी गारंटी योजना और सभी को 500 रुपए में सिलेंडर शामिल है। गहलोत ने कहा कि इन गारंटियों के अलावा कांग्रेस घोषणा पत्र भी जल्द ही जारी करेगी।