मोबाइल 'रिज़र्व बैंक' मतदाताओं के लिए बना दिया
नोएडा। नोएडा सेक्टर 119 स्थित द मिलेनियम स्कूल में बने मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को मतदान के दौरान मोबाइल रखने को लेकर दिक्कत हुई।
सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने मतदान के दौरान मोबाइल अंदर नहीं ले जाने को लेकर नाराजगी जतायी। लेकिन केंद्र पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए मना कर दिया।
नोएडा हाई राइज 100 एक्स के सचिव कपिल मेहरा ने मोबाइल जमा करने की पहल की। सभी मतदाताओं के मोबइल जमा करने शुरू कर दिए। लोगों मोबाइल जमा कर बेधड़क होकर मतदान करने गए।
धन्यवाद, आपकी पहल अच्छी है!
मतदान कर केंद्र से बाहर आकर कपिल मेहरा से अपना मोबाइल प्राप्त करने के बाद दीन दयाल कुमार ने कहा कि मतदान के दौरान केंद्र के पास मोबाइल रखना सबसे बड़ी चुनोती थी। इस काम को आपकी मदद से आसानी हुई। उन्होंने कपिल का धन्यवाद किया। इसी तरह केंद्र पर मोबाइल जमा कर मतदान करने वाले सैकड़ो लोगों को सहूलियत हुई।
चेहरा देखकर दिए मोबाइल
अनजान लोगों के मोबाइल जमा करने और देने में विशेष सतर्कता बरती गई। मोबाइल देते वक्त मोबाइल में डीपी, चेहरा आदि भी देखा गया।