हरियाणा   की सेंट्रल जेल-1 से डीएसपी वरुण कुमार ने जेल में मोबाइल मिलने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में डीएसपी ने बताया कि नौ फरवरी की रात करीब 9:20 बजे जेल अधिकारियों के साथ व डयूटी पर तमाम गार्द के साथ मिलकर ब्लाक नंबर, दो, 10 और 13 की औचक तलाशी करवाई गई।

साइबर सेल की ली जाएगी मदद

तलाशी के दौरान ब्लाक नंबर 10 के कमरा नंबर दो में बंद हवालाती बंदियों की तलाशी के दौरान जेल में बंद बंदी महम के गांव सामन निवासी मनोज, जुलाना में गांव किला जफरगढ़ निवासी सुमित, महम के गांव सामन निवासी दीपक, कैथल के गांव मानस थाना मोनू निवासी की गहनता से तलाशी ली गई तो हवालाती बंदी मनोज से उसके पहने हुए अंडरवियर से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। फोन को कब्जे में लेकर काल डिटेल खंगालने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।