मायावती की जनसभाएं, 4 दिन में 7 जगहों पर सभाएं
जयपुर । राजस्थान के चुनावी रण में 17नवंबर से बीएसपी सुप्रीमो मायावती का प्रवेश होगा बीएसपी सुप्रीमो मायावती राजस्थान में आठ चुनावी जनसभाएं करेगी. 17, 18, 19 और 20 नवंबर को चुनावी जनसभाएं होगी पूर्वी राजस्थान के धौलपुर से होगी शुरुआत. पहले चरण में पूर्वी राजस्थान, मत्स्य, मारवाड़ और शेखावाटी में दौरे का कार्यक्रम होगा। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती राजस्थान में 17 नवंबर से चुनावी दौरे पर रहेंगे 17 से 20 तक उनका दौरा राजस्थान में होगा इस दौरान अलग-अलग दिशाओं में जन सभाओं को संबोधित करेगी। 17नवंबर को पूर्वी राजस्थान के धौलपुर और नदबई से आगाज के सियासी मायने है पिछले चुनाव में बीएसपी ने जीती थी नदबई की सीट.उससे पिछले चुनाव में धौलपुर सीट भी बीएसपी ने जीती थी भरतपुर जिले में बीएसपी को बीते चुनाव में दो सीट मिली थी बीएसपी के टिकट पर जोगिंदर सिंह अवाना जीते थे नदबई से चुनाव,जीतने के बाद शामिल हो गए थे कांग्रेस में, भरतपुर के नगर में भी बीएसपी जीती थी, यहां वाजिब अली ने जीतने के बाद बीजेपी ज्वाइन कर ली थी,बीएसपी सुप्रीमो के दौरे से दलित वोट बैंक पर असर पड़ेगा!,इस इलाके में बीएसपी का पुराना कैडर सक्रिय हैं जाटव वोट की बहुलता यहां बीएसपी का बेस रहता है.। 17नवंबर को मायावती की धौलपुर और नदबई में जनसभा होगी 18नवंबर को अलवर जिले बानसूर में बीएसपी सुप्रीमो मायावती की जनसभा होगी. 19 नवंबर को करौली और गंगापुर सिटी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. 28नवंबर को शेखावाटी के खेतड़ी और नागौर के लाडनूं में जनसभा के कार्यक्रम रखे गए है. इस सभी सभी सीटों पर दलित वर्ग के मतदाता 30 हजार से अधिक है. सामान्य वर्ग की सीटों पर बीएसपी उम्मीदवार को हाथी के सिंबल पर मत मिलने की संभावना अधिक होती है।