मास्टरमाइंड नीरज बिश्रनोई मुंबई पुलिस पर करता था भद्दे कमेंट
जयपुर. Bulli Bai App के मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई (Neeraj Bishnoi) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद अब कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. राजस्थान के नागौर का 21 साल का नीरज इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. आरोपी ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को चैलेंज दिया था कि उसने बुल्ली बाई ऐप मामले में गलत लोगों को गिरफ्तार किया है. उसने अपने कई पोस्ट में मुंबई पुलिस को लेकर भद्दे कमेंट भी किए. आरोपी नीरज अपने पोस्ट में मुंबई पुलिस को ‘स्लम बाई पुलिस’ कहता था. उसने कहा था कि फ्लाइट का इंतजाम कर दिया जाए, तो वह सरेंडर कर देगा.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी नीरज ने @giyu नाम से सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया था. इसी अकाउंट से उसने ट्वीट कर खुद को बुल्ली बाई ऐप का क्रिएटर होने का दावा किया था. उसने ट्वीट कर कहा था कि मुंबई पुलिस ने गलत लोगों को गिरफ्तार किया है. उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है. उसने गिरफ्तार युवकों की रिहाई की मांग भी की थी.
मुंबई पुलिस को कहता था slumbai police
आरोपी नीरज अक्सर अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस को लेकर भद्दे कमेंट करता था. उसने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस को slumbai police लिखा था. उसका दावा किया था कि Bulli Bai App मामले में पुलिस ने गलत लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के अकाउंट वो खुद चलाता था. आरोपी नीरज ने ट्वीट के जरिए मुंबई पुलिस को चैलेंज किया था कि अगर कोई मुंबई फ्लाइट का बंदोबस्त कर देता है तो वो वहां जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर देगा. उसने यह भी दावा किया था कि इस एप पर एक भी महिला की नीलामी नहीं की गई थी.