हरियाणा | पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित रेहड़ी मार्केट में गुरुवार रात 12 बजे आग भीषण लग गई। दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे मार्केट में अफरातफरी मच गई।दुकानदार आग की परवाह किए बिना सामान समेटे में जुट गए। जिन्हें पुलिस के जवान हटाने की कोशिश करते नजर आए। वहीं, आग से रेहड़ी मार्केट की अधिकांश दुकानें जलकर राख हो गईं।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन, सबसे पहले आग मार्केट में स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी। इसके बाद आग ने अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के लिए रात डेढ़ बजे तक पंचकूला और डेराबस्सी से दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थीं लेकिन आग शांत होने के बजाय बढ़ती ही जा रही थी।रेहड़ी मार्केट के दुकानदारों ने आग से बचाव के लिए गणेश भगवान की प्रतिमा को टेबल पर रखकर प्रार्थना की लेकिन जब आग करीब पहुंच गई तो वह प्रतिमा को वहीं छोड़कर किनारे हो गए। हालांकि बाद में कुछ लोगों ने टेबल और प्रतिमा को वहां से हटाया।